नवादा, 27 मई . पुलिस ने मंगलवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव के बधार स्थित एक कमरे से पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही पांच-छह साइबर अपराधी भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान पैंगरी निवासी राजेन्द्र पासवान के पुत्र दीपक कुमार,राजु सिंह उर्फ राजु राम के पुत्र रंजय सिंह व नीतीश कुमार,नरेश सिंह उर्फ नरेश राम के पुत्र पप्पू राम एवं देवनंदन राम के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई. इस बाबत मंगलवार को ही पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से दो एण्ड्रॉयड मोवाइल व कस्टमर डाटा से भरा एक कॉपी को जब्त किया गया.
गिरफ्तार साइबर अपराधी ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि अल-अखैर ईस्लामिक फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बनाकर ठगी करने का कार्य करता हूं. साइबर ठग के पास से जब्त मोबाइल में भी ठगी करने का ठोस सबूत प्राप्त हुआ है. वहीं गिरफ्तार साइबर अपराधी के निशानदेही पर फरार होनेवाले पांच और साइबर अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
एडवरटाइजिंग विवाद पर पंकित ठक्कर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने अपनी लीगल टीम से सलाह ली है'
बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दिए जाने पर बजरंग पूनिया ने उठाये सवाल
यूपी : छह जिलों के सर्वोदय विद्यालयों में जल्द पूरा होगा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण
भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'मुझे विश्वास था न्याय मिलेगा'
Bottled Heritage : भारत के पारंपरिक अचारों की क्षेत्रीय स्वाद यात्रा