मुरादाबाद, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में 2 दिन से जारी मूसलाधार बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी है। महानगर की आधे से अधिक कॉलोनियों और 50 से अधिक मोहल्ले में जल भराव हो गया है। यही स्थिति प्रमुख बाजारों की भी है। सोमवार तड़के शुरू हुई तेज बारिश शाम तक लगातार जारी रही थी। कुछ घंटे रुकने के बाद रात्रि में फिर बारिश शुरू हो गई थी, जो मंगलवार को दोपहर तक जारी है। लोगों ने आराेप लगाए कि नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत करोड़ रुपये पीतलनगरी को स्मार्ट बनने में खर्च किए लेकिन जल निकास की कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं बना पाए।
जिले में एक दिन पूर्व साेमवार सुबह से जारी हुई बारिश ने महानगर को पानी से लबालब कर दिया था। बारिश का पानी सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं था बल्कि शहर के निचले इलाकों और बाजार की दुकानों में भी प्रवेश कर गया था। गली-मोहल्ले हो या पाश कालोनियां सभी जगह के बाशिंदों को इस बारिश के पानी ने घरों में कैद कर दिया था। रामगंगा विहार कॉलोनी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम पानी से लबालब भर गया है। जिसके कारण खिलाड़ी कई अभ्यास करने से वंचित रहेंगे।
देर रात्रि भी बारिश जारी रही और जनपद को थाम दिया। बारिश से कई कालोनियां, गली-मोहल्ले, अपार्टमेंट, बाजार आदि कई इलाके पानी में डूब गए वहीं देहात क्षेत्र में भी कई गांवों में बारिश का पानी भर गया। महानगर में एमडीए की रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, आशियाना कॉलोनी, नवीन नगर, अवंतिका कालोनी, आवास विकास की बुद्धि विहार, बंगला गांव, दौलत बाग बिजली घर के पास, जेल रोड, जीएमडी रोड लाइनपार, कोर्ट रोड, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक, सिविल लाइंस थाना रोड, पुराना बस अड्डा, जामा मस्जिद, रामतलैया कॉलोनी, भोलानाथ कॉलोनी, ढक्का कॉलोनी, सूर्यनगर, बुद्धि विहार, नवाबपुरा, डिप्टीगंज, मंडी चौक और टाउन हाल इलाके जलमग्न हो गए और कोर्ट रोड स्थित पशु चिकित्सालय परिसर तक पानी से लबालब भर गया।थाना मझोला क्षेत्र स्थित भोलानाथ कॉलोनी में तो हालात इतने खराब हैं कि लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। नगर निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि हर साल बारिश में यही स्थिति बन जाती है।
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया बारिश के दौरान मुरादाबाद नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड में गठित टीमों ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था बनाई है। कई जगह नालों पर अतिक्रमण की वजह से व्यवस्था बिगड़ गई है, इन्हें अविलंब चिन्हित करने का निर्देश दे दिया गया है। जल्द ही अभियान चलाकर इस अतिक्रमण को हटाने का काम किया जाएगा, जिससे भविष्य में इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
नगर निगम ने स्थापित किया कंट्रोल रुम
जल भराव और सफाई संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम मुरादाबाद में कंट्रोल रूम की स्थापना की है नगर आयोग दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर स्थापित किए गए कंट्रोल सेंटर में लोग अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शहर के सभी 9 जोन के लिए अलग-अलग संपर्क नंबर जारी किए गए हैं, जिसमें मुख्य कंट्रोल रूम का नंबर 9105900538 पर 24 घंटे शिकायत दर्ज की जा सकती हैं। करोल पंडित नगला जोन 9105999870 लाजपत नगर जोन 9105900544, दससराय जोन 9105900568, लालबाग जोन 9105900545, बांग्ला गांव 9105900550, कांठ रोड जोन 9105900542, दिल्ली रोड जोन 9105900543, सिविल लाइन जोन 9105999884, जमा मस्जिद जोन 9105900544 पर जलभराव की शिकायत कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
इंग्लैंड दौरा कभी नहीं भूल सकता : प्रसिद्ध कृष्णा
सेमीकॉन इंडिया: डीप टेक अलायंस के तहत 12 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर, 1 बिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता
चेन्नई एयरपोर्ट पर एनसीबी ने 60 करोड़ रुपए की 5.618 किग्रा कोकीन जब्त की, दो गिरफ्तार
मध्य प्रदेश : गांधीसागर और कूनो बने इको-टूरिज्म व साहसिक पर्यटन के केंद्र
अ.भा. कालिदास समारोह: 1 से 7 नवंबर तक बिखरेंगे विविधता के रंग