नई दिल्ली, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत अमेरिका सहित कई देशों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापार के मोर्चे पर कई देश भारत के साथ जुड़ने को इच्छुक हैं।
पीयूष गोयल ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अमेरिका सहित कई देशों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कई देश व्यापार के मोर्चे पर नई दिल्ली के साथ जुड़ने के इच्छुक हैं। वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘आज पूरी दुनिया भारत की ताकत और हमारी विशाल आबादी को पहचानती है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ लोग मिलकर एक बहुत बड़ी मांग के साथ एक विशाल घरेलू बाजार बनाते हैं।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका मार्च से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा हम कई देशों, ओमान, यूरोपीय संघ, चिली, अमेरिका, पेरू, न्यूज़ीलैंड के साथ बातचीत कर रहे हैं। कई अन्य देश भारत के साथ जुड़ना चाहते हैं। गोयल ने कहा कि अगले दौर की वार्ता के लिए एक अमेरिकी दल 25 अगस्त से भारत आने वाला है। उन्होंने भरोसा जताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत का निर्यात पिछले वित्त वर्ष के आंकड़ों से अधिक होगा। गोयल ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का वस्तु एवं सेवा निर्यात 825 अरब यूएस डॉलर तक पहुंच गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
VIDEO: बीच सड़क पर कार के बोनट पर चढ़कर गाड़ियां तोड़ती रही युवती, महंगी से महंगी गाड़ियों का कर दिया बुरा हाल, वीडियो वायरल
PM Modi: एससीओ समिट के लिए चीन जाएंगे पीएम मोदी, स्वागत को बेताब दिख रहा पड़ौसी देश
हल्दी को अपने दैनिक आहार के हिस्से के रूप में खाएं
सूर्यग्रहण: एक अद्भुत खगोलीय घटना का रहस्य और महत्व
Petrol-Diesel Diesel: रक्षाबंधन के त्योहार पर भी नहीं मिली पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को राहत, आज ये हैं कीमतें