Next Story
Newszop

सोने के नाम पर लूटने वाली महिला गिरफ्तार

Send Push

देहरादून, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह के सक्रिय सदस्य व एक महिला को ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड एसटीएफ की जानकारी के अनुसार पीड़िता को झांसे में लेने के लिए व्हाट्सएप का फर्जी प्रोफाइल और अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबर का उपयोग किया जा रहा था। पीड़िता को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताकर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। अभियुक्ता द्वारा लाखों की ठगी को अंजाम देने के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप प्रोफाइल का उपयोग किया गया। ठगी के लिए प्रयोग किए गए खातों में मई से जून 2025 के बीच लाखों रुपये का लेनदेन प्रकाश में आया है। आरोपी के पास से दो मोबाइल, तीन डेबिट कार्ड और दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई कि देहरादून निवासी एक पीड़िता ने मई में मामला दर्ज कराया था। घटनाक्रम के अनुसार पीड़िता को व्हाट्सएप पर अमेरिका के नंबर से कॉल कर एक महिला ने स्वयं को सरकारी एंजेंसीका अधिकारी बताया था फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से महिला को सोने का व्यापार करने और कच्चा माल खरीदने के नाम पर धनराशि बार-बार अपने खातें में स्थानारित करवाई है। इस पूरे प्रकरण में पीड़िता इस बात का आभास नहीं हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो रही है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर, सीओ अंकुश मिश्रा द्वारा डेटा के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया। अभियुक्ता रमनदीप कौर पुत्र दलजीत सिंह सरालीकला जिला तरनतारन पंजाब के रूप में की गई जिसने अलग-अलग नंबरों का प्रयोग कर यह धोखाधड़ी की थी। आरोपी रमनदीप कौर को ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि अपराध हेतु जिन बैंक खातों का प्रयोग किया गया है उनमें मात्र दो माह में ही लाखों रूपये का लेन देन प्रकाश में आया है। आरोपी के विरूद्ध चार साइबर अपराधों की शिकायत मिली है। जिनमें एक गुजरात, एक तमिलनाडू, एक उत्तर प्रदेश और एक उत्तराखंड में दर्ज है

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now