Next Story
Newszop

भाषा-गणित के बिना अन्य विषयों को समझना कठिन : प्राचार्य राजेंद्र प्रताप

Send Push

–नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रयागराज, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज (डॉयट) में विकास खण्डस्तरीय संदर्भ दाताओं का पांच दिनों से चल रहा भाषा एवं गणित की आधारभूत दक्षता एवं कक्षा 3 में लागू की गई एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्यपुस्तकों से सम्बंधित प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहा कि भाषा एवं गणित के बगैर अन्य विषयों को समझना कठिन हो जाता है।

प्राचार्य ने कहा कि इस पर बच्चों की आधारभूत समझ होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा बच्चों संग रोचक गतिविधियों के माध्यम से सरल तरीके अपनाते हुए शिक्षा को पहुंचने के लिए शिक्षकों को तैयार करना ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।

प्रशिक्षण के मुख्य संदर्भदाता डॉ राजेश कुमार पांडेय, डॉ. प्रसून कुमार सिंह, डॉ. अमित सिंह व विपिन कुमार रहे। आमन्त्रित व्याख्यान कर्ता के रूप में सेवानिवृत्त उपनिदेशक एसएन चौरसिया ने कक्षा 3 की पुस्तक गणित माला, डॉ रेशू सिंह ने अंग्रेजी की पुस्तक संतूर एवं डॉ रमेश ने शिक्षा विभाग की नीतियों पर प्रतिभागियों का ज्ञान संवर्धन किया।

प्रथम संस्था के अमित श्रीवास्तव ने कक्षा 4, 5 के संदर्शिकाओं पर आधारित उपचारात्मक शिक्षण की बारीकियों को उद्धृत किया। सहयोगी भूमिका में डॉ प्रशांत ओझा, सत्येंद्र द्विवेदी, रुचि श्रीवास्तव, जय सिंह, सुनील तिवारी, अनुराग पाण्डेय आदि रहे। अंत में प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now