Top News
Next Story
Newszop

नेता प्रतिपक्ष ने साेलन में सुनी 'मन की बात', प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Send Push

सोलन, 27 अक्टूबर . पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को सोलन में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम मन की बात का नया एपिसोड सुना.

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम निरंतर आगे बढ़ रहा है और लोगों में इसकी प्रति उत्सुकता बनी रहती है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने 115वें कार्यक्रम में जो बातें कहीं, वे निश्चितरूप से हर भारतवासी के लिए लाभकारी होंगी. उन्होंने मन की बात को दुनिया का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बताते हुए कहा कि यह न केवल लोगों का ज्ञानवर्धन करता है बल्कि पूरे देश के साथ सीधा संवाद भी स्थापित करता है.

ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की सरकार ने पिछले दो वर्षों में कोई ठोस कार्यक्रम शुरू नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आर्थिक संकट का रोना रोकर जनता को असल मुद्दों से दूर रखना चाह रहे हैं. हमने पांच साल में मात्र 19 हजार करोड़ का ऋण लिया, जबकि इस सरकार ने दो साल में 30 हजार करोड़ का ऋण लिया है. जयराम ठाकुर ने जनमंच जैसे कार्यक्रम को बंद करने के लिए सरकार की आलोचना की और कहा कि इस सरकार ने चुनावी वादों के खिलाफ काम किया है. उन्होंने कहा कि हर साल एक लाख रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन दूसरे साल डेढ़ लाख सरकारी पद खत्म कर दिए गए

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर साधुपुल में आयोजित मेले में शामिल हुए. यहां उन्होंने कबड्डी स्पर्धा की विजेता टीमों को सम्मानित किया और

आयोजकों और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप, विधायक बलबीर वर्मा, डीएस ठाकुर और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

दरंग सड़क हादसे पर जताया शोक

जयराम ठाकुर ने जिला मंडी के बरोट के समीप लचकंडी में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताईं. उन्होंने स्थानीय विधायक पूर्ण चंद ठाकुर को परिजनों से मिलने और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया.

—————

शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now