मेक्सिको सिटी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
मैक्सिको और कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें अक्टूबर में एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में आमने-सामने होंगी। मैक्सिकन फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
यह मुकाबला 11 अक्टूबर को अमेरिका के टेक्सास राज्य के आर्लिंगटन स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह तारीख आधिकारिक फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के अंतर्गत आती है।
यह मुकाबला 2026 फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा होगा, जिसकी मेज़बानी मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा मिलकर कर रहे हैं। फीफा नियमों के अनुसार, इन तीनों देशों की टीमें टूर्नामेंट में सीधे हिस्सा लेंगी।
कोलंबिया के लिए यह एक उच्च स्तरीय परीक्षा होगी, क्योंकि वह अब भी विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ में है। वर्तमान में वह दक्षिण अमेरिका की 10 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है और उसके दो मैच अभी शेष हैं। शीर्ष छह टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी, जबकि सातवें स्थान पर रहने वाली टीम को इंटरकांटिनेंटल प्लेऑफ खेलना होगा।
गौरतलब है कि मैक्सिको ने हाल ही में लगातार दूसरी बार कॉनकाकाफ गोल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। उसने फाइनल में अमेरिका को हराकर यह जीत हासिल की।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
राजस्थान: वायुसेना का लड़ाकू विमान 'जगुआर' क्रैश
Justice Yashwant Varma: कैश जलने के मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा की बढ़ेगी मुश्किल?, खबरों के मुताबिक विपक्ष भी महाभियोग प्रस्ताव पर सरकार का देगा साथ
Samsung Galaxy Buds का धमाकेदार लॉन्च, जानिए क्यों ये हर म्यूजिक लवर की पहली पसंद बन रहा है
छोले का सेवन करने से होते हैं ये गजब के फायदे, जानकर आप भी खाना कर देंगे शुरू
Vivo T4x में छुपे हैं इतने सारे फीचर्स कि आप भी कहेंगे,"इतना सब इस कीमत में?"