Next Story
Newszop

नालंदा में पचाने सिंचाई योजना का किया गया पुनर्स्थापन ५०हजार किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा

Send Push

नालंदा, बिहारशरीफ 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के ग्रामीण इलाकों में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत गंगाजी राजगृह जलाशय का जायजा लिया। इस योजना के तहत राजगीर एवं नवादा को हो रही जलापूर्ति की चरणबद्ध प्रक्रियाओं जैसे गंगा नदी से अशोधित गंगाजल का उठाव, भंडारण, शोधन, वितरण आदि की जानकारी ली गयी। वर्तमान में बाढ़ अवधि में 01 जुलाई से हाथीदह, मोकामा के पास निर्मित इन्टेक -सह- पम्प हाउस से गंगाजल पम्प से लिफ्ट कर पाईप के माध्यम से गंगाजी राजगृह जलाशय को भरा जा रहा है।गंगाजी राजगृह जलाशय के कुल क्षमता 9.81 मिलीयन घन मीटर के विरूद्ध लगभग 3.0 मिलीयन घन मीटर गंगाजल भर लिया गया है।

डीएम ने जलाशय के विभिन्न परियोजना अवयवों यथा स्पील्वे, बाँध आदि का बारीकी जांच एवं जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जलाशय निर्माण के कारण आस-पास के क्षेत्रों में हुई भूगर्भजल स्तर के बढ़ोतरी की जानकारी लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग (पी० एच० ई० डी०) से प्राप्त करने को निदेशित किया गया।जिला पदाधिकारी के द्वारा डिटेंशन टेंक सह पम्प हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पम्प हाउस में लगे पम्पों के संचालन से संबंधित जानकारी ली गयी।

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री, बिहार के प्रगति यात्रा के दौरान घोषित ‘पचाने सिंचाई योजना के पुनर्स्थापन कार्य का निरीक्षण किया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य योजना के अंतर्गत की जाने वाली कार्यों का विस्तृत जानकारी ली गयी। साथ ही नहर प्रणाली का निरीक्षण भी किया गया है।इस कार्य योजना के पूर्ण होने से पंचाने सिंचाई योजना में ह्रासित कमाण्ड 9880 एकड़ (4000 हेक्टेयर) के साथ-साथ कुल कमाण्ड 24700 एकड़ (10000 हेक्टेयर) का पुनर्स्थापन होगा।

इस कार्य योजना के पूर्ण होने से चार प्रखण्ड यथा गिरियक, सिलाव, राजगीर एवं बिहारशरीफ के विभिन्न पंचायतों यथा गिरियक, घोसरावों, प्यारेपुर, रैतर, पुरैनी, बराकर, पावाडीह, घोसतावों, गोरमा, करियन्ना, माहुरी, नानन्द, नीरपुर, सब्बैत, नईपोखर, तेतरावों, छातो, सिन्धु एवं हरगावों के 60 गाँवों के 50 हजार से अधिक किसानों को सुनियोजित ढंग से सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Loving Newspoint? Download the app now