-118 वर्ष पुरानी है यह परियोजना
देहरादून, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने रविवार को यूजेवीएन लिमिटेड की ऐतिहासिक गलोगी लघु जल विद्युत परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड और स्वीडन में निर्मित परियोजना की मशीनों की अनुरक्षण और परिचालन प्रणाली का अवलोकन किया।
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने इस अवसर पर उपस्थित यूजेवीएन लिमिटेड के अधिकारियों से धरोहर के रूप में सहेजी गई इस परियोजना के तकनीकी एवं ऐतिहासिक पक्षों की जानकारी प्राप्त की। परियोजना से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें परियोजना की निरंतर कार्यशीलता, तकनीकी दक्षता और इसके रख-रखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि विगत वित्तीय वर्ष में गलोगी परियोजना की ओर से 8 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया, जो कि इस परियोजना के प्रभावी और उत्कृष्ट संचालन का प्रमाण है। मनोज त्रिपाठी ने 118 वर्ष पुरानी इस परियोजना से आज भी सुचारू रूप से विद्युत उत्पादन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल सहित परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके समर्पण और तकनीकी उत्कृष्टता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यूजेवीएन लिमिटेड और उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव का प्रतीक यह परियोजना राज्य और निगम की ऊर्जा क्षेत्र में तकनीकी दक्षता और ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण का उत्तम उदाहरण है।
वर्ष 1907 में मसूरी के पास स्थापित यह परियोजना 118 वर्षों से विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जब दिल्ली जैसे शहरों में भी बिजली नहीं थी तब गलोगी परियोजना की ओर से मसूरी शहर में विद्युत आपूर्ति की ओर से जगमगाहट देखी जाती थी।
इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक अजय सिंह, उप महाप्रबंधक सिविल कृष्ण कुमार सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता राकेश सिंह नेगी, अवर अभियंता ललित बुढ़ाकोटी आदि के साथ ही परियोजना से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
—
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
Mumbai News: 'मुंबई में निर्दोष हिंदुओं को पहलगाम की तरह उनकी भाषा पूछकर पीटा गया', BJP नेता आशीष शेलार का चौंकाने वाला बयान
बिहार में एसआईआर का प्रारंभिक चरण पूर्ण, अब तक 1.69 करोड़ गणना फॉर्म एकत्र
चालीस लाख के लेन देन में दिल्ली के युवक की तांत्रिक ने कर दी हत्या
हटिया मजदूर यूनियन के एचईसी मजदूरों ने फूंका बिगुल, हड़ताल की बनी रणनिति
सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत