नई दिल्ली, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन-2 के एक रोमांचक और वर्षा से प्रभावित मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने न्यू दिल्ली टाइगर्स को डीएलएस पद्धति के तहत 15 रनों से मात दी। यह मुकाबला शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू दिल्ली टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी वैभव रावल ने खेली, जिन्होंने 50 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान हिम्मत सिंह ने 30 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की।
हालांकि, टाइगर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर शिवम गुप्ता पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए, जबकि पार्थ बाली और ध्रुव कौशिक भी पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए। लायंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मनन भारद्वाज ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं अनिरुद्ध चौधरी (2/26) और शुभम दुबे (2/25) ने भी अहम विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने भी शुरुआती झटका झेला जब कृष यादव पहले ही ओवर में आउट हो गए। लेकिन अंकित कुमार ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 25 रन (4 चौके, 1 छक्का) बनाए। बारिश रुकावट के समय स्कोरबोर्ड 7.3 ओवर में 61/2 था। उस समय आयुष दोसजा (13)* और कप्तान नितीश राणा (8)* क्रीज पर थे।
डकवर्थ लुइस (डीएलएस) पद्धति से गणना के अनुसार वेस्ट दिल्ली लायंस 15 रन से विजेता घोषित हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
इस फल के बीजो को बकरी के दूध में मिलाकरˈ लगाने से गंजो के सिर पर बाल उग जाते है बहुत ही अद्भुत प्रभावी उपाय है आजमाएँ जरूर
दुनिया की 99.999% आबादी जहरीली हवा में सांस ले रही है: अध्ययन
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा SBI समेतˈ इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन पर लगाˈ डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
बारिश में पानी के साथ कूलर चलाना कितना है खतरनाक? ज्यादातर यूजर्स को नहीं है जानकारी