Next Story
Newszop

शहर में बंद सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराएगी पालिका

Send Push

हल्द्वानी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस ने रामनगर शहर के अलग-अलग हिस्सों में 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, जिसमें तीन चालू हैं और शेष शो-पीस बने हुए हैं। कैमरों को मेंटेनेंस के लिए पुलिस ने नगर पालिका से सहयोग मांगा है। पालिका की ओर से बोर्ड बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पास किया जाएगा।

रामनगर में विधायक निधि से 35 और सांसद निधि से 25 कैमरे लगाए थे। इन कैमरों के लगने के बाद पुलिस को अपरार्धों के खुलासे में काफी मदद मिली थी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर तमाम गतिविधियों की निगरानी में मदद मिलती थी। पिछले डेढ़ साल से मेंटेनेंस न होने को वजह से कैमरे खराब पड़े हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस को उठानी पड़ रही है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार शहर में सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत के लिए नगर पालिका से सहयोग मांगा गया है।

वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल का कहना है कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद पालिका सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत कराएगी।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Loving Newspoint? Download the app now