उज्जैन, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के महीने में उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर आए चार चारों सिक्किम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा अध्यक्षों ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।
सिक्किम के विधानसभा अध्य मिंगम नोरबू, ओडिशा की सुरमा पध्ये, हिमाचल प्रदेश के कुलदीप सिंह पठानिया और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। सभी ने नंदी हॉल में बैठकर करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल का जाप किया। इसके बाद सभी ने नंदी जी का पूजन किया और फिर गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल के दर्शन किए।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक शिवकांत पांडेय और आशीष दुबे ने सभी सभी अध्यक्षों का स्वागत और सत्कार किया। गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा समिति प्रणाली की समीक्षा के लिए गठित पीठासीन अधिकारियों की समिति की भोपाल में आयोजित पहली बैठक में शामिल होने के लिए सात विधानसभाओं के अध्यक्ष मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Metro...In Dino: बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से बढ़ती कमाई
छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया
कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने देश का बढ़ाया गौरव : विजय गिरकर
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने सहायता राशि का किया ऐलान, सीएम धामी ने जताया आभार
चार राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों ने किए भगवान महाकाल के दर्शन