Next Story
Newszop

सोनीपत पुलिस ने 30 मोबाइल असल मालिकाें काे लौटाए

Send Push

सोनीपत, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गुमशुदा 30 मोबाइल फोन

बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिए। साइबर व पूर्वी जोन के पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी. और सहायक

पुलिस आयुक्त मलकीत सिंह के निर्देशन में साइबर सेल टीम ने जुलाई माह में यह कार्रवाई

की थी। बुधवार को उप निरीक्षक कमल सिंह, इंचार्ज साइबर सेल ने सीआईईआर पोर्टल पर दर्ज

शिकायतों के आधार पर फोन मालिकों को सौंपे। भारत सरकार का सीआईईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट

आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने और बरामद होने

पर अनब्लॉक करने की सुविधा देता है। इसी प्रणाली के जरिये पुलिस टीम ने मोबाइल ढूंढ

निकाले और उन्हें सही मालिकों तक पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि साइबर सेल लगातार प्रयासरत

है ताकि गुम हुए मोबाइल आमजन को लौटाए जा सकें। साथ ही अपील की कि यदि किसी का मोबाइल

फोन खो जाए तो तुरंत सीआईईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं, जिससे खोज और बरामदगी की

प्रक्रिया शीघ्र पूरी हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now