– कामाख्या मंदिर में नरबलि की आशंका जताकर भावनाएं भड़काने का आरोप
इंदौर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मेघालय के शिलॉन्ग में हुई इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर बयान जारी करने पर असम पुलिस ने राजा की मौसेरी बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सृष्टि पर कामाख्या मंदिर में नरबलि की आशंका जताकर भावनाएं भड़काने और क्षेत्रीय तनाव बढ़ाने का आरोप है। असम पुलिस ने बुधवार को उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (2), 299, 302 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
वहीं, राजा के भाई विपिन ने सोनम के भाई गोविंद का नार्को टेस्ट कराने की मांग दोहराई है। इसके साथ ही राजा रघुवंशी हत्याकांड में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स, बिल्डर लोकेंद्र तोमर और चौकीदार बलवीर को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसआईटी ने विवेचना पूर्ण कर ली है। बताया गया है कि एफएसएल रिपोर्ट मिलते ही चालान भी पेश कर दिया जाएगा।
दरअसल, राजा के लापता होने से लेकर शव बरामद होने तक सृष्टि सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रही थी और मदद की गुहार लगाती रही। इसी दौरान उसने एक वीडियो में दावा किया था कि राजा की हत्या असम में नरबलि के तहत की गई है। हालांकि, सृष्टि इस बयान को लेकर माफी भी मांग चुकी हैं। असम पुलिस का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी धार्मिक भावनाएं भड़काने और क्षेत्रीय तनाव पैदा करने वाली है। असम पुलिस ने राजा की बहन सृष्टि के खिलाफ केस दर्ज कर कथन के लिए तलब किया है। राजा के भाई विपिन ने इसकी पुष्टि की है।
सिलोम जेम्स ने राजा की हत्या के एक आरोपित विशाल उर्फ विक्की को फ्लैट किराये पर दिया था। हीराबाग स्थित फ्लैटलोकेंद्र तोमर की इमारत में है। सोनम की गिरफ्तारी के बाद लोकेंद्र और सिलोम ने चौकीदार की सहायता से सामान गायब कर दिया। साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार तीनों आरोपितों का बुधवार को रिमांड समाप्त हो गया। एसआईटी बुधवार शाम छह बजे तीनों को शिलांग के एडीजे कोर्ट ले गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने लोकेंद्र, बलवीर को सात दिन और सिलोम को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।
इधर राजा की मां उमा से गले लगकर रोने वाला सोनम का भाई गोविंद भी रघुवंशी परिवार के निशाने पर आ गया है। राजा के भाई विपिन ने उसको धोखेबाज बताकर नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। विपिन का दावा है कि वह सुप्रीम कोर्ट से भी नार्को टेस्ट की मांग करेंगे। विपिन के अनुसार केस नरबलि का है, जिसमें सोनम के साथ उसका परिवार भी मिला है। सोनम, राज, गोविंद, देवीसिंह का नार्को टेस्ट होना चाहिए।
पुलिस को सोनम के पास मिले थे दो मंगलसूत्र
वहीं, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने नया दावा किया है। उसका कहना है कि जब मेघालय पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उन्हें बताया गया कि सोनम के पास से दो मंगलसूत्र मिले हैं। इनमें से एक मंगलसूत्र वह है जो हमारे परिवार ने सोनम को शादी के समय दिया था, लेकिन दूसरा मंगलसूत्र कहां से आया, इसकी जानकारी नहीं है। हो सकता है जब सोनम राजा की मौत के बाद इंदौर में रुकी थी, तब उसने और राज कुशवाह ने शादी कर ली हो और ये दूसरा मंगलसूत्र उसी का हो सकता है।
गौरतलब है कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 21 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी से होते हुए मेघालय पहुंचे थे। इसके बाद 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंगरियाट गांव से दोनों लापता हो गए थे। इसके बाद राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था, जबकि सोनम नौ जून को यूपी के गाजीपुर में मिली थी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
सीएम नीतीश 'चुपेचाप' पहुंचे राजभवन, 15 मिनट तक ठहरे; चुनाव से पहले क्या है सरकार की तैयारी?
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2000 स्मार्ट क्लासरूम का निर्माण, डिजिटल शिक्षा को मिलेगा नया आयाम
उम्र मत देखो, आजकल चलता है... 38 साल की लेडी टीचर के जाल में कैसे फंसा 11वीं का छात्र, मुंबई की डर्टी स्टोरी
उपायुक्त ने मानसून को लेकर ठियोग उपमंडल की तैयारियों का लिया जायजा
राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन की कभी भी हो सकती है रवानगी! समझें कैसे बिना IPL ऑक्शन CSK में एंट्री