Next Story
Newszop

दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

Send Push

नई दिल्ली, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2015 के रेप मामले में दोषी करार दिए गए और 10 साल की सजा भुगत रहा एक पैरोल जम्पर आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो पिछले दो महीनों से फरार चल रहा था और लगातार जगह बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि पैरोल जंपर्स और फरार दोषियों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। इंस्पेक्टर मनीत मलिक के नेतृत्व में टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम काे गुप्त सूचना मिली कि आरोपित रमेश नगर–क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने दबिश के बाद बी-ब्लॉक, रमेश नगर स्थित एक इमारत की पहली मंजिल से आरोपित को दबोचा।

डीसीपी के अनुसार जांच में पता चला है कि आरोपित 23 जनवरी 2015 को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर थाना शकरपुर में मामला दर्ज हुआ था।

पुलिस जांच में आरोपित की पहचान आदित्य कुमार के रूप में हुई थी।

19 जनवरी 2024 को कोर्ट ने उसे दोषी ठहराते हुए 10 वर्षों की सजा सुनाई थी। वह न्यायिक हिरासत में था, लेकिन 06 मार्च 2025 को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत मिल गई।

जमानत की शर्तों के अनुसार, उसे 05 मई 2025 को मंडोली जे में आत्मसमर्पण करना था। लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस के अनुसार तब से आरोपित फरार चल रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now