औरैया, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की बिधूना तहसील इलाके के विकास खंड अछल्दा के अंतर्गत आने वाले धमसिया, भुलाईपुर और चिमकुनी गांव पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति से पूरी तरह वंचित हैं। चिमकुनी फीडर से जुड़े इन गांवों में लगभग 300 घरों के ग्रामीण प्रभावित हैं।
भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली बंद होने से लोगों की दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे, इनवर्टर बंद हो चुके हैं और पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है।
पानी की आपूर्ति भी ठप
बिजली न होने से समरसेबल पंप बंद हैं, जिससे पीने के पानी की भारी दिक्कत हो रही है। ग्रामीण उपेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, दिनेश कुमार और उदय सिंह ने जूनियर इंजीनियर पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर बिजली के पोल से जंपर हटवा दिए हैं।
पूरा गांव अंधेरे में
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ घरों पर बिजली बिल बकाया होने के बावजूद पूरे गांव की बिजली काट दी गई। इससे नियमित भुगतान करने वाले परिवार भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इसे अनुचित कार्रवाई बताया।
अधिकारी का पक्ष
मामले में अवर अभियंता तौफीक ने बताया कि चिमकुनी गांव का ट्रांसफॉर्मर जल गया था। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर का पीआईआर बनाकर भेज दिया गया है। नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति फिर से बहाल हो जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
मिल रहे हैं येˈ 5 संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत स्वरोजगार के लिए मिलेगा 50 हजार रुपये का अनुदान : समाज कल्याण अधिकारी
मुख्यमंत्री के समक्ष मंत्री नन्दी ने रखा प्रयागराज में यमुना नदी पर एक और पुल निर्माण का प्रस्ताव
अश्वत्थामा: 3000 वर्षों से भटकते योद्धा का रहस्य
वीडियो में देखे भानगढ़ फोर्ट की डरावनी दास्तां! जहां सूरज ढलते ही रूह कांपने लगती है, सरकार तक ने रात में एंट्री पर लगा रखी है रोक