Next Story
Newszop

40 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का खेल कैलेंडर जारी

Send Push

मंडी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की खेल प्रतियोगिता को लेकर जिला स्तरीय मीटिंग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज मंडी में वीरवार को डिप्टी डीईओ विजय गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी उनके स्थान का चयन किया गया। बॉयज माइनर प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर तहसील धर्मपुर में होनी तय हुई है तथा बॉयज मेजर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र जोगिंदर नगर में तय होनी हुई है छात्राओं की प्रतियोगिता माइनर और मेजर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या जोगिंदर नगर में तय हुई ।

शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ठाकुर ने बताया कि बॉयज और गर्ल्स एथलेटिक्स योग शतरंज जूडो बॉक्सिंग की प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में होनी तय हुई । इस मौके पर शिक्षा विभाग की तरफ से विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश प्रधानाचार्य रमेश भारद्वाज प्रधानाचार्य प्रदीप चौहान प्रधानाचार्य मनोज कुमार प्रधानाचार्य ललित चौहान व जिला खेल प्रभारी श्यामलाल शारीरिक शिक्षा शिक्षक विजय चौधरी रोहित परमार राजेश दीपचंद सी आर यादव धनदेव नायक जितेंद्र कुमार खेम सिंह भारद्वाज इत्यादि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now