जयपुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के पहले और एकमात्र स्वदेश में विकसित सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम एसएसआई मंत्रा ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। एसएसआई मंत्रा एम ‘मेड इन इंडिया’ सर्जिकल रोबोट यात्रा ने जयपुर में अपने पहले चरण की शुरुआत की है। इस अग्रणी मोबाइल टेली-रोबोटिक सर्जरी यूनिट को हरियाणा में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नारबीर सिंह ने गुरुग्राम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जो गुरुवार सुबह जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज पहुंची। भारत की पहली मोबाइल टेली-रोबोटिक सर्जरी यूनिट को देखने के लिए डॉक्टर, मेडिकल के छात्र, हेल्थकेयर कर्मचारी एवं आम लोग बड़ी संख्या में यहां इकट्ठा हुए। जहां दिन भर इसकी आधुनिक टेली-रोबोटिक सर्जिकल क्षमता का प्रदर्शन रहा। यह विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया व्हीकल दर्शाता है कि किस तरह आधुनिक रोबोटिक सर्जरी को रिमोट तरीके से भी गाईड किया जा सकता है।
संस्थापक चेयरमैन एवं सीईओ एसएस इनोवेशन्स डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर में प्रभावशाली लॉन्च के बाद एसएसआई मंत्रा एम ‘मेड इन इंडिया’ सर्जिकल रोबोटिक यात्रा पूरे राजस्थान में जारी रहेगी। यात्रा का अगला पड़ाव होगा एम्स जोधपुर में। जहां 5 जुलाई को स्थानीय मेडिकल कम्युनिटी के लिए व्यवहारिक गतिविधियों एवं लाईव डेमोन्स्ट्रेशन्स का आयोजन किया जाएगा। 6 जुलाई को यह रोड शो रफकोन पहुंचेगा। जिसके बाद शाम को मथुरा दास माथुर मेडिकल कॉलेज का दौरा करेगा। जहां 7 जुलाई को लाईव डेमो और प्रशिक्षण सत्र होंगे। 8 जुलाई को राजस्थान लैग का समापन अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में होगा। इसके बाद यह यात्रा उसी शाम जयपुर लौटेगी। इसके साथ ऐतिहासिक राष्ट्रीय यात्रा का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा होगा।
उन्होंने बताया कि 1500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यात्रा का पहला चरण राजस्थान में 500 से अधिक डॉक्टरों को प्रशिक्षण एवं लर्निंग के अवसर प्रदान करेगा। एसएसआई मंत्रा एम यात्रा भारत की पहली इनीशिएटिव है जो रोबोटिक सर्जिकल प्रशिक्षण को सीधे अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में लेकर आई है। इस इंटरैक्शन के ज़रिए एसएस इनोवेशन्स डॉक्टरों, सर्जनों एवं मेडिकल छात्रां को आधुनिक सर्जिकल तकनीकों के बारे में कौशल एवं ज्ञान प्रदान कर रहा है ताकि इस आधुनिक तकनीक के अडॉप्शन और सुलभता को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके।
सीनियर कार्डियोलोजिस्ट, प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर एसएमएस मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल जयपुर डॉ दीपक माहेश्वरी ने कहा, यह बेहद गर्व की बात है कि एसएसआई मंत्रा एम सर्जिकल रोबोट यात्रा एसएमएस मेडिकल कॉलेज पहुंच गई है। यह पहल न सिर्फ भारतीय इनोवेशन की क्षमता को दर्शाती है, बल्कि डॉक्टरों एवं मेडिकल छात्रों को सर्जरी के भविष्य की पहली झलक भी दिखाती है। हमें गर्व है कि हम इस ऐतिहासिक यात्रा का पहला पड़ाव हैं और विश्वास है कि यह यात्रा देश भर के चिकित्सा संस्थानों में रोबोटिक टेक्नोलॉजी के अडॉप्शन को बढ़ाने में कारगर होगी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
3BHK: दर्शकों के दिलों में छा गया एक अनोखा तमिल ड्रामा
नागदा-किशोरी के साथ अश्लील इशारे करने पर 83 वर्ष के बुजुर्ग के खिलाफ प्रकरण दर्ज
मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, आज 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री को पायलट करके लौट रही गाड़ी ट्रक से टकराई, तीन पुलिस कर्मी घायल