बैंगलोर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार से कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13 व 14 अगस्त को कारवार, गोवा, मुंबई और नई दिल्ली समेत कई स्थानों पर छापा मारा। यह छापेमारी विधायक के खिलाफ लौह अयस्क के कथित अवैध निर्यात से संबंधित एक मामले में धन शोधन जांच के तहत की गई।
ईडी ने शुक्रवार काे जारी एक बयान में कहा कि छापे में 1.68 करोड़ नकद और 6.75 किलोग्राम सोने के आभूषण, बैंक खातों से 14.13 करोड़ की राशि जब्त की है। इसके अलावा कई दस्तावेज, ईमेल और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए।
यह मामला कर्नाटक लोकायुक्त द्वारा 2010 में की गई जांच से उत्पन्न हुआ, जिसमें बेल्लारी से बेलेकेरी बंदरगाह तक लगभग आठ लाख टन अवैध रूप से परिवहन किये गए लौह अयस्क का पता चला।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले साल इस मामले में विधायक की सात साल की जेल की की सजा को निलंबित करने का आदेश दिया था। एक विशेष अदालत ने पहले भी सेल और अन्य को बेलेकेरी बंदरगाह से लौह अयस्क के अवैध निर्यात से संबंधित कई मामलों में दोषी पाया था।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
'शोले' में अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर बनने के लिए असरानी ने कैसे ली थी हिटलर से प्रेरणा?
21mm की पथरी को भी बर्फ की तरह गलाˈ देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम
Cracked Heels: सूखी और फटी एड़ियां 7 दिन में हो जाएंगी ठीक, रोज रात लगाएं ये घरेलू तेल
झारखंड के पलामू में मानसिक रूप से बीमार दामाद ने सास की हत्या के बाद कर ली आत्महत्या
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्टˈ बना रहा हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश