जयपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत झालाना स्थित सीफू में डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली के कार्यान्वयन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीनस्थ मेडिकल कॉलेज और सम्बद्ध अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. अमित यादव ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य एबीडीएम की अवधारणा, प्रमुख घटक एवं डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली के कार्यान्वयन की प्रक्रिया को स्पष्ट करना था। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को आभा आईडी, हैल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री, हैल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री, स्कैन एंड शेयर सुविधा, इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड तथा डिजिटल हैल्थ इंसेंटिव स्कीम विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला में आईईसी गतिविधियों, ब्रांडिंग और जनसामान्य की सहभागिता बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया। इस क्रम में प्रतिभागियों के बीच एक इंटरेक्टिव क्विज भी आयोजित की गयी। क्विज में टॉप 5 विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतिभागियों ने डिजिटल स्वास्थ्य अभियान को एक महत्वपूर्ण पहल मानते हुए इसे अपनी सेवाओं में अपनाने का पूर्ण समर्थन और संकल्प व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं एनएचएम की तकनीकी टीमों द्वारा एबीडीएम प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण के उपरांत इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड निर्माण और प्रत्येक स्केन एंड शेयर करने पर प्रोत्साहन राशि चिकित्सा संस्थानों को प्रदान की जाती है। यह योजना न केवल डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को प्रोत्साहित करती है, बल्कि नागरिकों को अधिक सुरक्षित, सुलभ व पारदर्शी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
मंथली एक्सपायरी वीक में शेयर बाज़ार में मच सकती है हलचल, ये दो स्टॉक दे सकते हैं मुनाफा : राजेश पालविया की राय
Video: IGL की गैस पाइपलाइन में दौड़ा करंट, 16 सेकंड चक चिपकी रही मासूम, फिर ऐसे बची जान, देखें वीडियो
असम में बढ़ती बांझपन की दरें: विशेषज्ञों की चेतावनी
दिल्ली में कांग्रेस के तेवर तीखे! राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने PM मोदी पर जमकर साधा निशाना, देखे वायरल वीडियो
प्यार में अंधी पत्नी ने करवाया पति का कत्ल, 1100 किलोमीटर दूर होटल से पकड़ा गया प्रेमी फूफा…