Next Story
Newszop

काशी विद्यापीठ: महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग और पुरुष वर्ग में शिक्षा संकाय ने जीता सोना

Send Push

वाराणसी,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन शनिवार को बैडमिंटन खेल में विद्यार्थियोंं ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। जिसमें महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग और पुरुष वर्ग में शिक्षा संकाय की टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। जबकि मानविकी संकाय एवं नरेंद्र देव छात्रावास (पुरुष /महिला) की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

प्रतियोगिता की अध्यक्षता छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्रा ने की। मेडल वितरण संकाय अध्यक्ष समाज विज्ञान संकाय प्रोफेसर रेखा ने किया। इस अवसर पर प्रो. रेखा ने कहा कि जीत मीठी होती है लेकिन हारने में मिलने वाले सबक अनमोल होते हैं। प्रतियोगिता में ऑफिसियल की भूमिका अमित कुमार, वैश्विक राज सिंह तथा अंकुर सिंह ने निभाई। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी (कुलपति) कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पांडे, उपाध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमार तथा सचिव डॉ नवरत्न सिंह ने बधाई देकर प्रोत्साहन किया। प्रतियोगिता का अंतिम मैच 31 अगस्त को साइकिल ऑन सन्डे पूर्वांह दस बजे से होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now