कोरबा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध में पानी की आवक में कमी के कारण जलस्तर शाम 5:05 बजे 357.70 मीटर तक पहुंच गया। इस कमी के कारण गेट संख्या 5 को 0.50 मीटर कम कर दिया गया, जिससे रेडियल गेटों से कुल डिस्चार्ज 20453 क्यूसेक से घटकर 17574 क्यूसेक हो गया। वर्तमान में गेट संख्या 4, 5, 6, 7 और 8 खुले हैं और जलविद्युत संयंत्रों की तीन इकाइयाँ पूरी क्षमता से चल रही हैं और 9000 क्यूसेक पानी छोड़ रही हैं। इस प्रकार, शाम 5:05 बजे मिनीमाता बांगो बांध से कुल डिस्चार्ज 26574 क्यूसेक है।
कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र नीखरा ने बताया कि, पानी की आवक कम होने पर आवश्यकतानुसार गेटों से डिस्चार्ज कम व बंद कर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
अब अवकाश के दिनों में भी मिलेगी स्पीडपोस्ट और पार्सल बुकिंग की सुविधा
रुड़की भाजपा कार्यकारिणी घोषित, सागर गोयल व अक्षय प्रताप काे महामंत्री की जिम्मेदारी
उर्स की व्यवस्थाओं का संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण, सीसीटीवी कंट्रोल रूम मिला बंद
भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन रुका; वैष्णो देवी यात्रा स्थगित
सप्लाई कम होने के बावजूद नोएडा में प्रॉपर्टी मार्केट में उछाल, गुरुग्राम में मंदी