Next Story
Newszop

मोहम्मद सिराज, हेनरी और सील्स आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की दौड़ में

Send Push

नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के नाम घोषित किए हैं। पुरुष वर्ग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। महिला वर्ग में पाकिस्तान की मुनीबा अली, आयरलैंड की ऑर्ला प्रेंडरगास्ट और नीदरलैंड्स की आइरिस ज़विलिंग ने जगह बनाई है।

भारत के मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट की अंतिम सुबह तीन अहम विकेट झटके और भारत को रोमांचक जीत दिलाई। सिराज ने मैच में कुल नौ विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर करने में अहम भूमिका निभाई।

न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्होंने दोनों मैचों में मिलाकर 16 विकेट झटके और टीम को 2-0 से सीरीज जीत दिलाई।

वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे की घरेलू सीरीज में 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। सील्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/18 रहा, जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 1991 के बाद पहली बार किसी वनडे सीरीज में मात दी।

महिला वर्ग में पाकिस्तान की मुनीबा अली ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में नाबाद शतक जमाया और सीरीज में कुल 132 रन बनाए। आयरलैंड की ऑर्ला प्रेंडरगास्ट ने उसी सीरीज में ऑलराउंड खेल दिखाते हुए 144 रन बनाए और 4 विकेट झटके। इसके बाद यूरोप क्वालिफायर में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। नीदरलैंड्स की आइरिस ज़विलिंग ने छह मैचों में 10 विकेट हासिल कर खुद को सबसे प्रभावी गेंदबाजों में शामिल किया।

आईसीसी के अनुसार विजेताओं का फैसला स्वतंत्र वोटिंग अकादमी और दुनियाभर के प्रशंसकों के वोटों से होगा। क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट icc-cricket.com/awards पर वोट कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now