मंडी, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । संकल्प हब के तहत चल रहे 10 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज बाल विकास परियोजना सदर मंडी की ओर से नागरिक अस्पताल रत्ती के सम्मेलन कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी रत्ती डॉ पियूष वैद्य ने की।
कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षक और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। डॉ शिवानी, स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश ने प्रतिभागियों को पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर जितेंद्र सैणी ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से इस अधिनियम के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्करोंकृ आंगनबाड़ी और आशा वर्करों से आपसी तालमेल के साथ आम जनता को इस अधिनियम के महत्व और उल्लंघन पर होने वाले दंड व जुर्माने की जानकारी देने की अपील की।
पुलिस विभाग से उपस्थित सब-इंस्पेक्टर अविनाश कटीच ने इस एक्ट के उल्लंघन की स्थिति में लागू होने वाली सजा और दंडात्मक प्रावधानों की विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यशाला के समापन पर डॉ पियूष वैद्य ने स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में इस अधिनियम के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए और सफल आयोजन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर का धन्यवाद किया।
इस कार्यशाला में एसएमओ डॉ मनोज सक्सेना, डॉ अमित, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार, संकल्प हब कार्यालय से जिला कार्यक्रम अधिकारी मंडी धनीराम वालिया और बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक नरेश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
गेस्ट हाउस की आड़ में गंदा खेल, मेन्यू से खाने की तरह बुक होती थीं लड़कियां!
रात में नींद न आने से दिनभर चिड़चिड़ापन? इन 3 आसान तरीकों से पाएं गहरी नींद
पानी में शहद और ये एक चीज मिलाएं, जल्दी पिघलेगी शरीर की जिद्दी चर्बी
Motorola Edge 50 Pro: 125W चार्जिंग, 50MP कैमरा, और सिर्फ 11,800!
BRICS की वर्चुअल मीटिंग में शामिल नहीं होंगे मोदी, जयशंकर लेंगे हिस्सा