बरेली, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर एक महिला की इज्जत को दांव पर लगाते हुए कुछ साइबर अपराधियों ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना दी। महिला की असली तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से अश्लील बनाकर रिश्तेदारों को भेजा गया। यही नहीं, आरोपी महिला के पति से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। धमकी दी गई है कि रकम न देने पर तस्वीरें सार्वजनिक कर दी जाएंगी।
पीड़िता मूल रूप से बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है और फिलहाल सऊदी अरब में अपने पति के साथ रह रही है। मामला तब सामने आया जब महिला को इंस्टाग्राम पर चल रहे फर्जी अकाउंट की जानकारी हुई। उसने परिजनों को बताया तो बरेली में उसका भाई थाने पहुंचा।
AI से तस्वीरें की गईं एडिट, इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी
परिजनों के मुताबिक, शाहजहांपुर निवासी अजहर खान उर्फ अज्जू और उसका साथी इमरान लंबे समय से महिला को परेशान कर रहे हैं। दोनों अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल और मैसेज भेजते रहते हैं। अब उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए महिला की असली तस्वीरों को एआई टूल्स की मदद से अश्लील रूप में एडिट कर दिया और एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर रिश्तेदारों को भेज दिया।
पति से मांगी तीन लाख की रंगदारी
आरोपियों ने महिला के पति को भी इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर तीन लाख रुपये की मांग की। साफ कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए तो इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, साइबर सेल को सौंपी जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए बारादरी थाने में कल शाम एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम, आईटी एक्ट और रंगदारी की धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, फुटेज में देखें बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
पेट साफ करने का आसान उपाय: एक्यूप्रेशर तकनीक से पाएं राहत
जयपुर के सैटेलाइट हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, मौके पर डॉक्टर नहीं होने के बाद मारपीट का वीडियो आया सामने
चोटिल ऋषभ पंत ने तोड़ा रोहित शर्मा का 'महारिकॉर्ड', WTC इतिहास में ये कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
जयपुर एयरपोर्ट पर टेकऑफ के 18 मिनट बाद एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सीसीटीवी में देखें यात्रियों ने किया जमकर हंगामा