नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश के कई राज्यों में बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के लिए आयोजित रात्रिभोज रद्द कर दिया गया है। सूत्रों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। इसके साथ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आवास पर होने वाला रात्रिभोज कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया। एनडीए सांसदों के लिए यह रात्रिभोज उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले निर्धारित था।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होना है। उसी दिन शाम को मतों की गिनती की जाएगी।
मौजूदा समय में पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू -कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं। इन राज्यों में ज्यादा बारिश होने के चलते यहां जानमाल का नुकसान हुआ है। सड़कें और संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और कई लोगों की जान चली गई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्यों के कुछ हिस्से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
Punjab के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए जयश्री पेरीवाल स्कूल के तीन छात्रों की मानवीय पहल
खून गाढ़ा है` या पतला किस टेस्ट से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें
Flipkart Big Billion Days Sale: 1 लाख से सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro Max, पहली बार बंपर छूट
Vice Presidential Election: उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी में से कौन मजबूत?, नंबर गेम से जान लीजिए
ग्राम तेलीनसत्ती आंगनबाड़ी केंद्र में गणवेश वितरण, महापौर ने बच्चों को दिया प्रेरक संदेश