फरीदाबाद, 29 अप्रैल . कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में महिला आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सारण में यश अरोड़ा निवासी न्यू जनता कॉलोनी फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें बताया कि उसके पिता किसी काम से हरिद्वार गये हुए थे. उनके पास रंकित नाम के लड़के का कॉल आया और उसने एक करोड़ की रंगदारी मांगी और पैसे न देने की सूरत में गोली मारने की धमकी दी. जिसके बाद उसी रात को दो लड़कों ने उसके घर की घंटी बजाई और गाली गलौच करने लगे तथा इसके बाद घर के गेट पर गोलियों चलाईं. इसकी शिकायत पर संबंधित धाराओं में पुलिस थाना सारण में मामला दर्ज किया गया. जिस फोन से कारोबारी को धमकी दी गई थी उस फोन की मालिक महिला आरोपी मिथलेश निवासी डबुआ कॉलोनी को उसके घर से गिरफ्तार कर किया गया है. जांच में सामने आया कि रंकित ने सहआरोपी कमल की पत्नी के फोन को प्रयोग कर कारोबारी से रंगदारी मांगी थी. महिला से दो फोन बरामद किए गए हैं, जिनका प्रयोग करके कारोबारी को धमकी दी गई थी. बाकी आरोपियों की तलाश क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 द्वारा की जा रही है. महिला आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले युवक पर युवती को अगवा करने के आरोप में केस दर्ज
तुष्टिकरण व वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए संविधान को कुचलती रही कांग्रेसः विष्णुदत्त शर्मा
जबलपुर के राजस्व अभिलेखागार को बनाया गया आधुनिक
ईडी ने मप्र में शराब कारोबारियों से 7.44 करोड़ रुपये और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त
अहमदाबाद की अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका