समाधान दिवस में आने जाने वाले रास्ते पर चूने से लिखकर युवक ने किया विरोधइस मामले में एसडीएम ने दिए जांच के आदेश, नगर पालिका के ईओ ने शुरू की जांचहमीरपुर, 2 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार को समाधान दिवस में अधिकारियों के आने जाने वाले रास्ते ब्लाक गेट पर चूना से एक व्यक्ति ने सड़क पर यहां पर कोई सुनवाई नहीं होती झूठी अदालत है लिखकर विरोध जताया है।
राठ कस्बे के देवलिया देव पठानपुरा मोहल्ला निवासी उदयभान बाबाजी, रामसखी, पाना, कुसुम आदि ने बताया कि आने-जाने वाला रास्ता पानी भरा होने के कारण बंद है। रास्ते में घुटनों तक पानी भरा है। जिस कारण बच्चे चार दिन से विद्यालय पढ़ने नहीं गए हैं। मोहल्ले वासियों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। बताया कि जल निकासी के लिए नाला बना है। मगर सफाई नहीं हुई। जिससे पानी घरों में घुस रहा है। नाला की सफाई नहीं की गई तो बारिश होने से हमारे मकान गिर सकते हैं और जनधन की हानि होने की संभावना है। एसडीएम को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जिससे नाराज मोहल्ले के उदयभान ने शनिवार को अधिकारियों के आने जाने वाले रास्ते ब्लाक गेट पर चूना से यहां पर कोई सुनवाई नहीं होती झूठी अदालत है लिखकर अधिकारियों का ध्यान दिलाकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मौके पर नगर पालिका ईओ को भेज कर जांच कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
AAP नेता सत्येंद्र जैन को राहत, CBI को नहीं मिला सबूत; दिल्ली की अदालत ने बंद किया केस
ˈ15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, लीवर में जमा ज़हर निकाले सिर्फ 15 दिन में, डॉक्टर्स भी देते हैं सलाह
ˈ2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
डीएलएफ के तिमाही नतीजों में प्रॉफिट बढ़ने से मंगलवार को स्टॉक में हो सकती है गैपअप ओपनिंग, 50 रुपए तक बढ़ सकते हैं प्राइस
ˈमां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घर दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी