जयपुर, 28 अप्रैल . गुप्त वृन्दावन धाम में 13वें पाटोत्सव की तैयारियां चरम पर हैं. सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है. जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों लोग जुड़ेंगे और श्रीकृष्ण बलराम का आशीर्वाद लेंगे. 30 अप्रैल से 4 मई को गुप्त वृन्दावन धाम का 13वां पाटोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे. इस्कान बेंगलुरु के चेयरमैन पद्मश्री मधु पंडित दास भक्तों को अपना आशीर्वाद देंगे और कृष्ण भक्ति का महत्व समझायेंगे| श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ का शुभारम्भ अक्षय तृतीया के दिन से सुदर्शन पूजा, महाआरती और सुदर्शन हवन से होगा. अक्षय तृतीया से मंदिर में चन्दन यात्रा का शुभारम्भ होगा.
दूसरे दिन 1 मई को गुप्त वृन्दावन धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, ड्रामा का प्रदर्शन होगा . जिसमे श्रील प्रभुपाद के जयपुर दौरे को दिखाया जायेगा. 2 मई को जगतपुरा फ्लाईओवर से गुप्त वृन्दावन धाम हरे कृष्ण मार्ग तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा. 3 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रसिद्ध कृष्ण भजन गायक अगम अग्रवाल की भजन संध्या होगी. 4 मई ‘पाटोत्सव’ के पांचवे दिन पद्मश्री श्री मधु पंडित दास महा आरती के साथ श्री श्रीकृष्ण बलराम का महाभिषेक करेंगे.
गुप्त वृन्दावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया की ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है. भगवान के विग्रहों की प्रतिष्ठा का महोत्सव जिसका शुभारम्भ अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हो रहा है. पांच दिवसीय पाटोत्सव में तरह तरह तरह के विशेष आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिनके द्वारा भक्त सीधा भगवान् से जुड़ सकेंगे.
—————
You may also like
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी..! ⤙
पार्टी में हुई बहस ने लिया खौफनाक मोड़. दोस्त का कान काटा और चबा गया! ⤙
दूल्हा-दुल्हन ने शादी में आग से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
ये सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी, तू भुगतेगी। ⤙
गोरखपुर में दुल्हन ने बेहोश दूल्हे से शादी करने से किया इनकार