कोलकाता, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के व्यस्त और राजनीतिक रूप से संवेदनशील धर्मतला क्षेत्र में भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए कोलकाता पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। लालबाज़ार ने धर्मतला मेट्रो चैनल चौराहे पर एक अत्याधुनिक कंट्रोल कमांड पोस्ट बनाने का निर्णय लिया है।
धर्मतला आने वाले समय में शहर का प्रमुख मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनने जा रहा है। यहां पहले से ही कवि सुभाष-दक्षिणेश्वर मेट्रो लाइन का जंक्शन है, और अब ईस्ट-वेस्ट तथा जोका-धर्मतला मेट्रो रूट के जुड़ने से इस इलाके का महत्व और बढ़ जाएगा। राज्य सरकार ने इस हब के निर्माण का जिम्मा केंद्रीय एजेंसी ‘राइट्स’ को सौंपा है। योजना के तहत यहां बेसमेंट पार्किंग, बस प्रतिक्षालय, अंडरपास और राजनीतिक सभाओं के लिए निर्धारित स्थान बनाए जाएंगे।
लालबाज़ार के एक अधिकारी के अनुसार, पहले हेयर स्ट्रीट थाने के तहत एक छोटे दो मंज़िला कंट्रोल पोस्ट की योजना थी, लेकिन बाद में इसे विस्तारित कर लगभग नौ हजार 540 वर्गफुट क्षेत्रफल वाला भवन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके लिए परिवहन विभाग को भूमि आवंटन का अनुरोध भेजा गया है। प्रस्तावित भवन में डिप्टी कमिश्नर का कार्यालय, बैरक, अधिकारियों के कक्ष, महिला पुलिस कर्मियों के लिए अलग आवास, विज़िटर रूम और रिज़र्व ऑफिस—सब एक ही परिसर में होंगे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हावड़ा से धर्मतला मेट्रो शुरू होने के बाद यहां यात्री संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है। पिछले पांच वर्षों में इस इलाके में 498 से अधिक राजनीतिक कार्यक्रम हुए हैं। ऐसे में, मल्टी-मॉडल हब शुरू होने के बाद भीड़ और ट्रैफिक दबाव और बढ़ेगा। इस स्थिति में पुलिस की त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए यह कंट्रोल कमांड पोस्ट आवश्यक है।
परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि मानव सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। पुलिस की इस योजना में हर संभव सहयोग किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
फतेहपुर घटना पर सरकार सख्त, कानून हाथ में लेने वालों को सख्त सजा मिलेगी : सुरेश खन्ना
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोक
मुंबई और दिल्ली को पछाड़ अहमदाबाद बना देश का सबसे सुरक्षित शहर
एलन मस्क को कहा पागल, जुकरबर्ग को जेल की धमकी… इन CEO को अपने निशाने पर ले चुके हैं ट्रंप
सपा ने पप्पू सिंह चौहान को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का दिया हवाला