Next Story
Newszop

अभाविप ने रांची विश्वविद्यालय में किया आंदोलन

Send Push

रांची, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप), रांची महानगर इकाई की ओर से गुरुवार को जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी और सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए। आंदोलन का नेतृत्व रांची महानगर मंत्री तुषार ने किया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और शैक्षणिक अव्यवस्था के खिलाफ आयोजित था।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर सेमेस्टर-1 की परीक्षा लंबे समय से लंबित है, जिससे छात्रों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। परीक्षा की तारीख तय न होने से छात्र मानसिक रूप से तनाव में हैं।

इस अवसर पर परिषद ने आरोप लगाया गया कि हाल ही में जारी सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणामों में भारी गड़बड़ियां पाई गई हैं। कई योग्य छात्रों को अनुतीर्ण घोषित कर दिया गया, जबकि कई छात्रों के परिणाम अभी तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए हैं। परिषद् ने फाइन आर्ट्स विभाग की दुर्दशा का मुद्दा भी जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने कहा कि विभाग में न तो पर्याप्त कक्षाएं हैं। और न ही आवश्यक उपकरण। इससे छात्रों को पढ़ाई में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद् ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

कार्यक्रम में अभाविप के शिवम् लोहरा, गोपाल चौहान, हर्ष राज, प्रियांशु तिवारी, कुमकुम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में परिषद् के कार्यकर्ता और छात्र मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Loving Newspoint? Download the app now