जींद, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे के एसबीआई बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बैंक के कर्मचारी ने बिना कागजात की जांच किए एक ही अकाउंट नंबर की पासबुक दूसरी महिला को जारी कर दी। महिला ने खाते से 54 हजार रुपये भी निकाल लिए। बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव की महिला ने इसकी शिकायत जुलाना पुलिस, सीएम विंडो और बैंक की हेड ब्रांच को इसकी शिकायत दी है।
शुक्रवार को बुढ़ा खेड़ा गांव निवासी महिला संतोष ने बताया कि उसका किलाजफरगढ़ के एसबीआई बैंक में खाता है। जुलाना बैंक के कर्मचारी ने उसके बैंक खाते की पासबुक गांव की ही दुसरी महिला को जारी कर दी। जिस महिला को पासबुक जारी की उसने बैंक से 54 हजार रुपये निकाल लिए। उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान पास हुआ था। जिसकी पहली किश्त 45 हजार खाते में आई थी। नौ हजार रूपये की राशि उसके खाते में पहले पड़ी हुई थी। आरोपी महिला ने उसके खाते से सारी राशि निकलवा ली। संतोष ने आरोप लगाया कि दोनों बैंक के कर्मचारियों ने फ्रॉड किया है। जुलाना शाखा के कर्मचारी ने बिना कागजात की जांच किए उसकी पास बुक किसी दुसरी महिला को दे दी और किलाजफरगढ़ ब्रांच के कर्मचारियों ने बिना फोटो का मिलान किए उसके खाते से राशि निकाल कर महिला को दी।
बैंक कर्मचारी ने सात अप्रैल को फ्रॉड पास बुक जारी की उसी दिन उसके खाते में आई प्रधानमंत्री आवास योजना की 45 हजार रुपये की राशि निकाल ली जाती है। उसके दो माह बाद उसके खाते से नौ हजार रूपये निकाल लिए जाते हैं। किलाजफरगढ़ ब्रांच मैनेजर अरूण मोर ने बताया कि आज छुट्टी पर हूं। सोमवार को बैंक जाकर चैक करेंगे कि कैशियर ने बिना जांच किए किसी दूसरी महिला के खाते से राशि निकालकर कैसे दे दी। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि बुढ़ा खेड़ा की महिला ने शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
मध्य प्रदेश : विदिशा जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं से आदिवासियों का बदल रहा जीवन
अखिलेश यादव के दोहरे चरित्र से जनता अच्छी तरह वाकिफ है: निरहुआ
भाजपा की गुलामी कर रहे एकनाथ शिंदे : आदित्य ठाकरे
कोविड वैक्सीन नहीं अनियमित जीवनशैली है हार्ट अटैक का महत्वपूर्ण कारक : डॉ. रणदीप गुलेरिया
ओडिशा सरकार बहुदा यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार: पृथ्वीराज हरिचंदन