रांची, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड हाईकोर्ट में साहिबगंज जिले के नारायणपुर क्षेत्र के 795 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत अब तक घर नहीं दिए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।
गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने राज्य सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जियाउल हक की ओर से जनहित याचिका दाखिल की गई है।
प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता जितेश कुमार ने पक्ष रखा। उन्होंने अपनी बहस के दौरान अदालत को बताया कि नारायणपुर इलाका हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है। वहां काफी लोग मिट्टी के घरों में रहते हैं। ये घर बाढ़ के पानी से हर साल ढह जाते हैं। वर्षा के मौसम में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो जाते हैं। जिले के डीडीसी (उप विकास आयुक्त) ने सभी पात्र लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने की अनुशंसा की थी और इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश भी दिया गया था। इसके बावजूद अब तक आवास नहीं दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
प्रेमी ˏ के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तो
अनोखे मंदिरों के चमत्कार: जब श्रद्धा बन जाती है अजीबोगरीब परंपरा
30mm ˏ की पथरी हो या गांठ हो बरसों पुरानी, ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान
गाय ˏ के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें, क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
GF ˏ का फोन था बिजी, रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा