बोकारो, 21 अप्रैल . झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड पुलिस के साथ सोमवार को हुई मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए. पुलिस मुख्यालय के अनुसार, यह मुठभेड़ बोकारो के लुगू पहाड़ की तलहटी में सोसो टोला के निकट हुई. इसमें आठ नक्सली मारे गए . नक्सलियों में से कई के इनामी होने की भी सूचना है. मुठभेड़ एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के दस्ते के साथ हुई है. मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए.
झारखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार, नक्सलियों के एक बड़े दल के इलाके में ठहरने की सूचना पर अभियान के लिए निकले सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने फायरिंग की. इसके बाद जवाबी हमले में झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग की. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के दस्ते के साथ यह मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में विवेक के कई साथियों के मारे जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार जंगल से 8 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. सभी की पहचान की कोशिश की जा रही है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि आठ नक्सली मारे गए है. मुठभेड़ जारी है. भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
फ्रीजर में जम गई बर्फ से परेशान? इन आसान स्टेप्स से करें सफाई और बचाएं बिजली का बिल
पुराने फोन पर स्टीकर लगाकर नया बेच रहे दुकानदार, Samsung, iPhone का ये वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
राजस्थान के इस जिले में चलती बस अचानक बनी आग का गोला! कुछ ही मिनटों में जलकर राख हुई 24 से ज्यादा यात्रियों वाली बस
IPL 2025: मैच के दौरान हुई थी टकरार, बाद में देखने को मिला विराट और हरप्रीत के बीच गहरा प्यार