जलपाईगुड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के नागराकाटा स्थित बामनडांगा तोंडू चाय बागान पूजा से पहले ही बंद कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह बंद का नोटिस जारी किया गया। नतीजतन, मजदूर परेशान हो गए है।
बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले गुरुवार को मजदूरों ने दो हफ़्ते के बकाया वेतन को लेकर असंतोष जाहिर किया था। उस दिन, तोंडू डिवीजन के मजदूरों का एक समूह कथित तौर पर बकाया भुगतान की मांग को लेकर बागान प्रबंधक को डिवीजन से बामनडांगा चाय बागान कारखाने तक वाहन से उतार कर पैदल ले गए थे। घटना के बाद आज बागान के गेट में बंद का नोटिस लटका दिया गया।
बामनडांगा तोंडू के एक अधिकारी ऋत्विक भट्टाचार्य ने कहा कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था। हम क़ानून का सहारा ले रहे है। इस बीच, मजदूरों ने बागान को जल्द खोलने की मांग की है। बकाया वेतन के अलावा, मज़दूर समुदाय इस बात को लेकर भी चिंतित है कि पूजा बोनस का क्या होगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
17.3-इंच स्क्रीन, मसाज सीट्स और फ्रिज! Galaxy M9 बनी चलती-फिरती लग्जरी होम
वैष्णी देवी लैंडस्लाइड में बिहार के 5 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
केके बिड़ला : उद्योग, संस्कृति और समाज के अद्वितीय सेतु
अंकिता लोखंडे ने शेयर किया अपना फेस्टिव लुक, लाल साड़ी में लग रहीं बेहद खूबसूरत
मोहन भागवत की बातों में अस्पष्टता, नफरत और विभाजन की बात अस्वीकार्य: इमरान मसूद