– युवाओं को भविष्य की संभावनाओं की नींव रखने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने का आह्वान
गुवाहाटी, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज गुवाहाटी के एक सिटी होटल में बिम्सटेक यूथ लीडर्स समिट 2025 का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के तत्वावधान में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित किया गया है।
राज्यपाल आचार्य ने इस सम्मेलन को विचारों का संगम और संस्कृतियों का उत्सव बताते हुए भविष्य की संभावनाओं की आधारशिला करार दिया। उन्होंने कहा कि बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन) केवल सात देशों—भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड—को भौगोलिक रूप से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से भी जोड़ता है।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संगठन ने सेवा, शांति, सौहार्द और समावेशिता जैसे मूल्यों को जीवित रखा है, जो आज की परस्पर जुड़ी दुनिया में और भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की असली ताकत इसकी युवा पीढ़ी है, जो व्यापार, तकनीक, पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में शांति और सहयोग का सेतु बन रही है।
पूर्वोत्तर भारत की गौरवशाली युवा नेतृत्व परंपरा को याद करते हुए उन्होंने असम की कनकलता बरुवा, मणिपुर के वीर टिकेन्द्रजीत सिंह, रानी गैदिनल्यू तथा मेघालय के तिरोत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
राज्यपाल आचार्य ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे राष्ट्रीय मिशन युवाओं की सक्रिय भागीदारी से और गति प्राप्त करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्धरण का उल्लेख करते हुए उन्होंने युवाओं से निर्णायक नेतृत्व अपनाने और कौशल, नवाचार, डिजिटल लर्निंग, छात्र आदान-प्रदान और संयुक्त शोध पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।
उन्होंने युवाओं से जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाओं और पर्यावरणीय क्षरण जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में अग्रसर होने की अपील की। राज्यपाल ने कहा, “नेतृत्व केवल पद नहीं, बल्कि समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति जिम्मेदारी है।”
इस अवसर पर विदेश मंत्रालय के बिम्सटेक एवं सार्क प्रभाग के संयुक्त सचिव सीएसआर राम, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार जैन, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. केके खंडेलवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Travel Tips: त्योहारी सीजन में आप भी आ सकते हैं घूमने के लिए जयपुर में
मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक दिवंगत दुर्गा सोरेन को दी श्रद्धांजलि
पंजाब के सीमावर्ती जिलों में पशुओं को बचाने के लिए आगे आई बीएसएफ
आतिशी व आआपा नेता पर बाढ़ प्रभावितों के लिए बहा रहे घड़ियाली आंसू – वीरेन्द्र सचदेवा
पंजाब को बाढ़ से उबरने के लिए 20,000 करोड़ रुपए की जरूरत : हरपाल चीमा