नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के सब्जी मंडी क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक जर्जर चार मंज़िला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में करीब 22 लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी। लेकिन पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की संयुक्त मुहिम से सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने मंगलवार काे बताया कि घटना बीती रात करीब 3:00 बजे की। सब्जी मंडी थाने को पीसीआर कॉल मिली कि पंजाबी बस्ती, सब्ज़ी मंडी स्थित मकान संख्या 2475/76, बुटा सिंह गुरुद्वारा के पास की चार मंजिला इमारत गिर गई है और कई लोग मलबे में दबे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। साथ ही दो दमकल की गाड़ियां, एनडीआरफ टीम, छह पीसीआर वैन, चार एम्बुलेंस और एसडीएम कार्यालय का स्टाफ भी तुरंत मौके पर पहुंच गया।
योजना बनाकर किया गया बचाव कार्य
स्थानीय पुलिस और सभी एजेंसियों ने समन्वय के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आसपास की इमारतें भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिनमें फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कओई हताहत नहीं हुआ।
वाहनों और पास की इमारतों को भी नुकसान
ढही हुई इमारत पहले से ही खाली थी और इसमें कोई नहीं रह रहा था। स्थानीय पुलिस ने इसकी जर्जर स्थिति की जानकारी पहले ही एमसीडी को दे रखी थी। हादसे में पास की दो इमारतों को भी नुकसान पहुंचा और संकरी गली में खड़ी कई मोटरसाइकिलें और एक कार क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं सुरक्षित बाहर निकाले गए लोगों के परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस व अन्य एजेंसियों को दिल से धन्यवाद दिया। परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन समय पर कदम न उठाता तो बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
Apple ने iPhone 17 Pro और Pro Max का अनावरण किया: प्री-ऑर्डर कैसे करें
Apple ने iPhone 17 और iOS 26 का किया अनावरण, जानें कौन से डिवाइस होंगे समर्थित
iPhone 17 Price: लॉन्च हुआ आईफोन 17, एडवांस फीचर्स के साथ Apple ने किया बड़ा 'धमाका'
Apple का 'Awe Dropping' इवेंट: iPhone 17 और नए Apple उत्पादों की घोषणा
भारत में iPhone 17 Series की होगी ये कीमत, जानें सबसे सस्ता और महंगा मॉडल कितने रुपये में मिलेगा?