मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में हलिया थाना क्षेत्र स्थित मधोर गांव में शनिवार सुबह ग्रामीणाें ने नहर में राजमिस्त्री का शव मिला है। पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव पाेस्टमार्टम भेजते हुए जांच शुरू कर दी।
हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार से पता चला है कि मृतक रामपति (58) शुक्रवार शाम सात बजे हलिया बाजार से घर लौटे थे। थाेड़ी देर घर पर रुकने के बाद वह किसी कार्य से बाहर निकले और वापस नहीं लाैटे। आज सुबह गांव के लोग खेत की ओर जा रहे थे, तभी पुलिया के नीचे नहर में रामपति का शव देखा गया। इस सूचना पर परिजन और पुलिस माैके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री रामपति की पत्नी फूलवंती ने तहरीर में बताया कि उनके पति की मौत नहर में पैर फिसलकर गिरने से हुई है। फिलहाल सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
——————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के बारे में हितेश जैन की टिप्पणी उनकी व्यक्तिगत राय : न्यायमूर्ति अजीत सिन्हा
कन्या राशि वाले ध्यान दें! 31 अगस्त को सितारे लाएंगे ये बड़ा बदलाव
हिंदू-मुसलमान कर सत्ता तो हासिल की जा सकती है पर देश नहीं चलाया जा सकता : मौलाना अरशद मदनी
समाज में अपनत्व को जगाने का कार्य स्वयंसेवक करता हैः सरसंघचालक डॉ. भागवत
'मेरे सास-ससुर को परेशान मत करो..', बॉयफ्रेंड संग भागी लड़की तो...जानें पूरा मामला