बागपत, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बागपत के सुल्तानपुर हटाना गाँव में शनिवार को फूड प्वाइजनिंग से चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई है। दो बच्चों को मेरठ अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, जबकि एक का बड़ाैत के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान पर छापेमारी की है और कई पेय पदार्थों के सैम्पल जांच के लिए भेज दिए हैं।
सुल्तानपुर हटाना गांव में राहुल कश्यप व प्रदीप कश्यप के चार बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गयी। पहले वह एक बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे उसके बाद तीन ओर बच्चों की तबियत बिगड़ गयी। डॉक्टरों को पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने दुकान से पैकेट वाला दूध लिया था। जिसके बाद बच्चे बीमार हो गए। शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दो वर्षीय बच्ची दीपांशी की मौत हो गई। बाकी तीन बच्चे राधे, प्रियंशी समेत एक और की हालत गम्भीर बताई जा रही है। इनमें से दो को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, एक बच्चे का इलाज बड़ौत के निजी अस्पताल में चल रहा है।
–शिकायत के बाद खाद्य विभाग का छापा
परिजनों द्वारा दुकानदार की शिकायत के बाद जुगमन्दर की दुकान में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भण्डारित समस्त खाद्य पदार्थों की निर्माण तिथि एवं अवसान तिथि की जाँच की है। संदेह के आधार पर उक्त दुकान से 05 नमूने (1. मधुसुदन ब्राण्ड का दूध, 2. माउटेन ड्यू कोल्ड ड्रिंक, 3. फ्रूटी मैंगो ड्रिक, 4. मसाला जीरा ड्रिंक, 5. नोवा ब्राण्ड दही) जॉच हेतु संग्रहित किये गये एवं शेष खाद्य पदार्थ (1. मधुसुदन ब्राण्ड का दूध-13 पैकेट, 2-माउटेन ड्यू कोल्ड ड्रिक-88 बोतल, 3. फूटी मैगो ड्रिक 11 बोतल, 4. फेन्टा कोल्ड ड्रिंक 12 बोतल, 5. मसाला जीरा ड्रिक-80 बोतल) को जब्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
आज का मेष राशिफल, 7 सितंबर 2025 : कामकाज में आज बुद्धि चतुराई का लाभ मिलेगा
हर सुबह खाली` पेट दूध में डालकर पिएं ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
दो फेरों के` बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
क्या है 7 सितंबर 2025 का रहस्य? जानें क्यों है यह दिन नकारात्मकता से भरा!
साहब..! मेरा भाई` मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप