Next Story
Newszop

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 60 करोड़ फ्रॉड में फंसे, पुलिस कर रही जांच

Send Push

मुंबई, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी मुसीबत में घिरते दिख रहे हैं। अब मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने दोनों के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की है। यह धोखाधड़ी शिल्पा और राज की अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक सौदे के दौरान हुई थी।

कोठारी की शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के साथ एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है। व्यापारी कोठारी का आरोप है कि व्यापार निवेश के नाम पर लिया गया उनका पैसा निजी खर्चों में इस्तेमाल किया गया। उन्होंने यह धनराशि 2015 से 2023 के बीच बिजनेस विस्तार के नाम पर दी थी। शिकायत के मुताबिक, राजेश आर्या नाम के व्यक्ति ने दीपक कोठारी की मुलाकात शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से करवाई थी। उस समय राज और शिल्पा बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे, जो एक होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म था। आरोप है कि दोनों ने 75 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिस पर 12 प्रतिशत ब्याज चुकाना था। ब्याज से बचने के लिए उन्होंने कथित रूप से हेरफेर कर इस राशि को लोन की बजाय कंपनी में निवेश के रूप में दिखाया। शिकायतकर्ता का कहना है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उनसे हर महीने रकम लौटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वादे के बावजूद भुगतान नहीं किया। इस लेन-देन में शिल्पा गवाह के रूप में मौजूद थीं, हालांकि सितंबर 2016 में उन्होंने अचानक कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। कोठारी के मुताबिक, बाद में उन्हें शिल्पा और राज के पहले के कथित कारनामों की जानकारी मिली, साथ ही यह भी पता चला कि उनकी कंपनी पर पहले से ही दिवालियापन का मामला चल रहा था।

कोठारी का आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और उनके सहयोगी ने एक सुनियोजित साजिश के तहत लोगों को धोखे में फंसाया। लगभग 60.48 करोड़ की ठगी के मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने आईपीसी की धारा 403, 406 और 34 के तहत शिल्पा और राज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल मामला जांच के अधीन है। गौरतलब है कि शिल्पा और राज इससे पहले भी कई बार विवादों में सुर्खियां बटोर चुके हैं।

————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Loving Newspoint? Download the app now