Next Story
Newszop

परियोजना प्रबंधक के बैठक में ना पहुंचने पर निदेशक विशाल सिंह ने जाहिर की नाराजगी

Send Push

लखनऊ, 09 मई . उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के निदेशालय के सभागार में शुक्रवार को निदेशक विशाल सिंह की अध्यक्षता में कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. निदेशक विशाल सिंह ने परियोजना प्रबंधक के बैठक ना पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की. निदेशक ने सख्त लहजे में कहा कि भविष्य में आयोजित समीक्षा बैठकों में कार्यदायी संस्था पूरी तैयारी के साथ अपने आर्किट्रेक एवं परियोजना प्रबंधक के साथ उपस्थित होगें. वहीं अधिकारी प्रत्येक कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करायेगें. बैठकों में अनुपस्थिति को कार्यवाही के नजरिये से देखा जायेगा.

बैठक में निदेशक विशाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में निर्माण कार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है. अतः सभी कार्य पारदर्शिता और प्रभावशीलता के कार्य पूर्ण होगें. किसी निर्माण कार्यों की अनियमितता बरतने पर कार्रवाई होगी. वहीं निगरानी और समन्वय दोनों पर अधिकारी जोर देगें. इस अवसर पर वित्त नियंत्रक ने बजट, व्यय एवं वित्तीय प्रबंधन पर प्रस्तुति दी. निदेशक ने स्थलीय निरीक्षण और निर्माण एजेंसियों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में अपर निदेशक संस्कृति सृष्टि धवन, सहायक निदेशक रेनू रंग भारती, अमित अग्निहोत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

—————

/ श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now