कोलकाता, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकारी नियुक्तियों की प्रक्रिया को तेज़ करने की दिशा में पश्चिम बंगाल सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने नए अभ्यर्थियों की पुलिस सत्यापन और चिकित्सकीय जांच 30 दिन के भीतर पूरा करने का सख्त निर्देश जारी किया है। गुरुवार रात जारी इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नए दिशा-निर्देशों के तहत अब कोई भी विभाग नियुक्तियों में अनावश्यक देरी नहीं कर सकेगा। सरकारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूपीएससी) या किसी अन्य भर्ती संस्था द्वारा चयनित उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश के बाद उन्हें तत्काल ई-मेल, वेबसाइट और डाक के माध्यम से आवश्यक सूचना दी जाए। इसमें पुलिस और मेडिकल जांच की प्रक्रिया से संबंधित स्पष्ट निर्देश शामिल होंगे।
राज्य सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि पुलिस व चिकित्सकीय रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी के चलते नियुक्ति पत्र जारी करने और सेवा आरंभ कराने की प्रक्रिया में भी बाधा आ रही थी। आदेश में कहा गया है कि यदि किसी अभ्यर्थी की शारीरिक जांच की भी आवश्यकता हो, तो वह भी इन्हीं 30 दिनों के भीतर पूरी की जाए।
इस आदेश को सभी विभागों को भेज दिया गया है ताकि भविष्य में नियुक्तियों से संबंधित प्रक्रियाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हो सकें और नए कर्मियों की सेवा शीघ्र आरंभ हो सके।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Tennis Player Radhika Yadav Murder Case : टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की आखिर उसके पिता ने क्यों कर दी हत्या? पुलिस पूछताछ में अब तक सामने आई क्या वजह?
8 महीने बाद नरेश मीणा को मिली आजादी! समरावता हिंसा मामले में हाईकोर्ट ने दी जमानत, समर्थकों में खुशी की लहर
ENG vs IND: भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंचे रवींद्र जडेजा, जहीर को किया पीछे
प्यार को ज्यादा गंभीरता से लें, तो यह 'मुश्किल' हो जाता है: शब्बीर अहलूवालिया
रोजगार मेला: प्रधानमंत्री 12 जुलाई को 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे