बोकारो, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । चास प्रखंड के काशीझरिया पंचायत अंतर्गत बाजुडीड टोला निवासी शारदा देवी, पति अमर महथा, का एकमात्र खपरैल का घर ढह गया, जिससे वे परिवार सहित बेघर हो गए। सौभाग्यवश किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई, लेकिन अब परिवार और मवेशी एक ही टूटे घर में रहने को मजबूर हैं।
पीड़ित परिवार को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना या अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने पहले ही पंचायत मुखिया शिबू सोरेन को दरकते दीवार की स्थिति दिखाकर आवास स्वीकृति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब तक उनका नाम सूची में नहीं जोड़ा गया।
वहीं सोमवार को अमर महथा ने चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी और आपदा प्रबंधन विभाग से मिलकर तत्काल आवास उपलब्ध कराने या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि परिवार को राहत मिल सके।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
बाढ़ ने बरपाया कहर, JK में 11 की मौत, वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन; हिमाचल में 700 सड़कें बंद; पंजाब में कई जिलों में खौफ
टीएमसी विधायक साहा छह दिनों की ईडी हिरासत में भेजे गए
सैन्य परेड में चीन की संयुक्त लड़ाई की मुख्य हवाई शक्तियों का प्रदर्शन होगा
कोहली ने संन्यास पर पुजारा को दी शुभकामनाएं, लिखा- मेरा काम आसान बनाने के लिए शुक्रिया
मुंबई में गणेश उत्सव की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के लिए एआई का इस्तेमाल: योगेश कदम