रायगढ़, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण मनाने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रायगढ़, दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में शुक्रवार देर शाम से पूरे जिले में ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
यातायात पुलिस और विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीमों ने अभियान के दौरान शहर चौक-चौराहों, बाईपास और प्रमुख मार्ग में वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें 31 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा। सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर आज शनिवार को न्यायालय पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि शराब के नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाना गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनता है, इसलिए यह अभियान विशेष रूप से त्योहार को देखते हुए चलाया गया।
धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ड्रिंक एंड ड्राइव पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई का कठोर प्रावधान है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि त्योहार के अवसर पर जिम्मेदारी से वाहन चलाएं और स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
नाप रहा था प्राइवेट पार्ट की लम्बाई लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल
गुरुग्राम: आगामी चुनाव से पहले हरियाणा में एक-एक विधानसभा की वोटर लिस्ट चेक करायेंगे: दीपेन्द्र हुड्डा
श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट ने दिवंगत शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
बंगाली युवा मंच के मेडिकल कैंप में 70 लोगों ने कराई जांच
सीहोर : सावन खत्म होने के बाद भी कुबेरश्वरधाम पर उमड़ रहे श्रद्धालु, कंधे पर कांवड़ लेकर पहुंचे शिव भक्त