हरिद्वार, 17 मई . चार साल की मासूम की हत्या से जुड़े एक दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आया है. सामने आए वीडियो में मासूम बच्ची अपने कथित हत्यारे सूरज उर्फ गंजू उर्फ दड़ियाल के पीछे-पीछे चलते हुए दिखाई दे रही है, जिसे वह विश्वास से फॉलो कर रही थी, वही उसका काल बन गया.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लापता कूड़ा बिनने वाले व्यक्ति की चार साल की मासूम बेटी का शव मनसा देवी रेलवे टनल से बरामद हुआ था. बेटी की खोज में लगे पिता ने ही शव को ढूंढ निकाला था. उनका एक परिचित सूरज उर्फ गंजू उर्फ दड़ियाल ही मासूम को अपने साथ ले गया था, उसी ने ही गला घोटकर उसकी हत्या की है.
प्रारंभिक तौर पर मासूम के साथ दरिंदगी होने का अंदेशा जताया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस टीम कथित हत्यारे गंजू की तलाश में उत्तर प्रदेश के कासगंज के लिए रवाना हो गई है. आरोपित मूल रूप से कासगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. गंजू पिछले 10 साल से यहां रह रहा था और कबाड़ बिनने का काम करता था. मृतक मासूम के परिजन भी कबाड़ बीनने का कार्य करते हैं.
इसी कारण से गंजू का अधिकांश समय उन्हीं के साथ बीतता था. बताया जा रहा है कि गंजू का घटना वाले दिन मृतका के पिता से विवाद हुआ था. संभवत: उसी का बदला लेने के चलते गंजू ने मासूम की हत्या कर दी.
मनसा देवी टनल के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ गंजू मासूम को अपने पीछे ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. रेलवे लाइन पर हंसते खेलते जा रही मासूम गंजू के खौफनाक इरादों से पूरी तरह से अंजान होकर आगे बढ़ रही है.
वीडियो पुलिस को जांच के दौरान मिला है. पुलिस टीमें आरोपित की तलाश में जुटी हैं.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास! भाला फेंक में छुआ 90 मीटर का जादुई आंकड़ा, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Weight Gain : गोलगप्पे खाने से सच में बढ़ता है वजन? 90% लोग अनजान हैं इस वजह से
Aakash Chopra ने हेडिंग्ले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, RoKo की जगह इन खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
टैरो राशिफल, 18 मई 2025 : राहु-केतु के राशि परिवर्तन से कर्क सहित 3 राशियों की बदलेगी किस्मत, अचानक पाएंगे लाभ, जानें कल का राशिफल टैरो कार्ड्स से
17 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से