मीरजापुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सन्तनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौराहा स्थित अम्बेडकर पार्क में गुरुवार रात उस समय हलचल मच गई जब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, हालांकि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सन्तनगर थाना पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन की ओर से अम्बेडकर पार्क में तत्काल नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मौके पर कानून-व्यवस्था सामान्य है तथा शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है। पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
एडहॉक कमेटी और खेल परिषद का विवाद खत्म, फुटेज में देखें जयपुर में घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन पर दोनों हुए एक मत
महाराष्ट्र : विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
महाराष्ट्र सरकार ने सांगली के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया, विपक्ष ने सवाल उठाए
प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर लगाया गंभीर का आरोप
फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं अर्जुन कपूर, शेयर की दमदार बॉडी की फोटो