भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 से 17 तक अतिरिक्त चाैकसी बरतेगा बीएसएफ
जैसलमेर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर परसंभावित किसी भी प्रकार की घुसपैठ या अवांछनीय गतिविधियों के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटीयर ने अगले एक सप्ताह तक सरहद पर ऑपरेशन हाईअलर्ट शुरू किया है। इस दौरान भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी नियमित गश्त के साथ अतिरिक्त चौकसी बढ़ाई जाएगी। यह ऑपरेशन आज से शुरू हुशा है और 17 अगस्त तक चलेगा।
बीएसएफ सेक्टर नार्थ डीआईजी योगेन्द्र सिंह राठौड़ के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनका हौसला अफजाई करने के लिए अधिकारी भी तैनात रहेंगे और कड़ी निगरानी रखी जाएगी। हाई अलर्ट के चलते बीएसएफ की सभी विंग एक्टिव रहेगी। बीएसएफ ने हाईअलर्ट के दौरान सरहद पर नफरी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा डिजीटल गैजेट्स का उपयोग कर सीमावर्ती गांवों पर भी बीएसएफ नजर रखेगी। बीएसएफ के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर गश्त करेंगे।
उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन हाई अलर्ट के तहत बीएसएफ अतिरिक्त चौकसी के साथ निगरानी करती है। ड्रोन थ्रेट को मद्देनज़र रखते हुए सीमावर्ती गांव में रहने वाले ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा । चौकसी के लिहाज से सबसे दुरूह और दुर्गम मानी जाने वाली सीमा पर तारबंदी के निकट बीएसएफ के अधिकारी व्हिकल, केमल व फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से दिन रात लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। इस दौरान बढ़ी हुई पेट्रोलिंग आम दिनों में होने वाली पेट्रोलिंग व गश्त से अधिक होगी। ऑपरेशन अलर्ट में खुर्रा चैकिंग भी तेज कर दी जाती है। ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलीजेंसी विंग भी सक्रिय रहती है। इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों व स्थानीय निवासियों और पुलिस से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
इस पेड़ के फल फूल और तने सभीˈ हैं हितकारी कैंसर हार्ट अटैक जैसी 100 से अधिक बीमारियों का काल है इस पेड़ का फल
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबरˈ से बना डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया
कार बाइक से टकराकर घर में घुसी, 5 की मौत
मंडी में इन्डोर स्टेडियम बनने से यहां होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन : अनिल शर्मा
कैहरवीं की महिलाओं को जूट के उत्पाद बनाना सिखाएगा आरसेटी