फतेहपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त राज्य कर अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारियों के हित में सरकार द्वारा संचालित नीतियों, योजनाओं का वृहद प्रचार प्रसार कराएं ताकि व्यापारियों को जानकारी का अभाव न रह सके और समय से अपने हित का कार्य करा सकें। उन्होंने कहा कि राज्यकर, बैंक, बांट माप विभाग आवश्यकता के अनुसार व्यापारियों के मध्य कैंप का आयोजन भी कराए।
उन्होंने कहा कि पूर्व में लगाए गए विद्युत मेगा कैम्प में मीटर रीडिंग से संबंधित कितनी शिकायती प्राप्त हुई है, कितनी शिकायतों का निस्तारण हुआ, उसकी सूची अधिशाषी अभियंता से उपलब्ध कराने व लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण निर्देश दिए।
उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को निर्देश दिया कि सेंट्रल जीएसटी से संबंधित जितने आवेदन नियत समय उपरांत लंबित है उनकी सूची उपलब्ध कराएं।
उन्होंने ईओ नगर पालिका परिषद सदर को निर्देश देते हुए कहा कि हरिहरगंज पुल के नीचे व्यापारियों के वेंडिंग जोन बनाए जाने के दृष्टिगत तैयार किए गए लेआउट व नक्शा से तत्काल अवगत कराए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए व जनपद में व्यापार को सुदृढ़ करने के लिए व्यापारियों द्वारा जो शिकायतें व सुझाव दिए गए है संबंधित विभाग के अधिकारी संवेदनशीलता के साथ अमल में लाए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, उपायुक्त राज्यकर अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, व्यापारियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
कबीर बेदी की चौथी शादी: उम्र का फासला और प्यार की कहानी
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्से में दोस्त केˈ साथ ले लिए फेरे
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरहˈ तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
फास्टैग रिचार्ज: टोल भुगतान को बनाएं आसान
ये है दुनिया की सबसे अमीर और सुंदर क्रिकेटर 5 साल मेंˈ टूटी शादी। कम उम्र के खिलाड़ी से है संबंध