नई दिल्ली, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों के लिए काम करने वाली कंपनी मूविंग मीडिया इंटरटेनमेंट के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में सपाट स्तर पर लिस्टिंग हुई। हालांकि लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से कुछ देर में ही कंपनी के शेयर अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गए। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 70 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री सिर्फ 1.4 प्रतिशत लिस्टिंग गेन के साथ 71 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर कुछ देर में ही उछल कर 74.55 रुपये के अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गया। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन के कारोबार में ही 6.5 प्रतिशत का फायदा हो गया।
मूविंग मीडिया इंटरटेनमेंट का आईपीओ 26 से 30 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ के तहत 62 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए थे। आवेदन करने के लिए प्रति शेयर 70 रुपये का भाव तय किया गया था, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का था। इस पब्लिक इश्यू के लिए ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया था, जबकि रजिस्ट्रार की भूमिका मां शीतला सिक्योरिटी ने निभाई थी। आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी की ओर से मार्जन कैमरा सॉल्यूशंस में निवेश करने, पुराने कर्ज को चुकाने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।
कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू वार्षिक आधार पर 59 प्रतिशत बढ़ कर 37.06 करोड़ रुपये हो गया था। इसके पहले 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 22.38 करोड़ रुपये रहा था। 2024-25 में कंपनी को 10.40 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जबकि इसके पहले 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 10.09 करोड रुपये था।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
Delhi University News: डीयू की नई एडमिशन पॉलिसी, तीसरे साल में पढ़ाई छोड़ने पर भी मिलेगी डिग्री
बर्मिंघम टेस्ट : शतक से चूके रवींद्र जडेजा, गिल दोहरे शतक की ओर, भारत का स्कोर 419/6
सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत 900 रुपए से अधिक बढ़ी
रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग जो मशहूर है 'कामना लिंग' के नाम से, जहां बाबा मंदिर के शिखर पर 'त्रिशूल' नहीं लगा है 'पंचशूल'
ईशान किशन का हरभजन सिंह के बॉलिंग एक्शन की नकल, सोशल मीडिया पर वायरल