लखनऊ, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरूवार को लखनऊ विभाग के सभी नगरों में गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भगवाध्वज का पूजन कर प्रसाद वितरण किया। गुरू पूर्णिमा उत्सव के साथ ही संघ की शाखाओं पर समर्पण कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। कई शाखाओं पर गुरू पूर्णिमा के दिन ही समर्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुए। वहीं लखनऊ के चारों भाग के केन्द्रीय समर्पण कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके हैं।
लखनऊ दक्षिण भाग का केन्द्रीय समर्पण कार्यक्रम कृष्णा नगर के होटल मोमेंट्स में संपन्न हुआ। इस अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन के लिए समर्पण का महत्व व जीवन में गुरू की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में नगर व इससे ऊपर के भाग में रहने वाले सभी प्रवासी कार्यकर्ता अपेक्षित थे। केन्द्रीय समर्पण कार्यक्रम के बाद अब सभी शाखाओं व बस्ती में समर्पण के कार्यक्रम होंगे। इस बार समर्पण कार्यक्रम केवल एक सप्ताह के भीतर संपन्न करने को कहा गया है। अवध प्रान्त में समर्पण के कार्यक्रम 10 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक हर हाल में संपन्न हो जाएंगे।
अवध प्रान्त के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख संदीप सिंह ने बताया कि संघ तत्व पूजा करता है, व्यक्ति पूजा नहीं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने गुरू स्थान पर भगवाध्वज को स्थापित किया है। भगवाध्वज त्याग व समर्पण का प्रतीक है। स्वयं जलते हुए सारे विश्व को प्रकाश देने वाले सूर्य के रंग का प्रतीक है।
केन्द्रीय समर्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी होंगे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित केन्द्रीय समर्पण कार्यक्रम 12 जुलाई दिन शनिवार को माधव सभागार सरस्वती कुंज निरालानगर लखनऊ में होगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डाॅ. कृष्ण गोपाल वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस समर्पण कार्यक्रम में लखनऊ नगर में निवास करने वाले भाजपा व विश्व हिन्दू परिषद सहित सभी विविध संगठनों के क्षेत्रीय व प्रान्तीय स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन